4 more funny jokes
Best funny jokes
------------------------------------------
लड़का - तुम्हारा नाम क्या है...?
.
लड़की - तमन्ना...
.
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या...?
.
लड़की - क्यों...?
.
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...!
पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा - यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या...?
.
पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा -
ये डी.पी. क्या होती है...?
.
गप्पू बोला - डी.पी. यानी धर्म पत्नी,
कह कर भाग गया...!
.
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है...!
एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची...!
.
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना फिर बोले -
बेटी इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा,
लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आयेगा...!
.
औरत ने पूछा - कितना खर्च आएगा...?
.
बाबा - तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता,
लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,
बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना।
.
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया, तो
बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था...!
.
औरत भी चालाक थी, उसने कहा -
ठीक है बाबाजी, आप बारी-बारी से सबका नाम लेते जाइए,
मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी...!
.
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं...!
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
.
काका - हेलो कौन...?
.
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
.
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप..?
.
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
.
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
.
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!
Comments