4 more funny jokes


              Best funny jokes 


जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

------------------------------------------

लड़का - तुम्हारा नाम क्या है...?
.
लड़की - तमन्ना...
.
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या...?
.
लड़की - क्यों...?
.
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...!


पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा - यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी
हो गई है, बदल लूं क्या...?
.
पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा -
ये डी.पी. क्या होती है...?
.
गप्पू बोला - डी.पी. यानी धर्म पत्नी,
कह कर भाग गया...!
.
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है...!


एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची...!
.
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना फिर बोले -
बेटी इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा, 
लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आयेगा...!
.
औरत ने पूछा - कितना खर्च आएगा...?
.
बाबा - तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता,
लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,
बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना।
.
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया, तो
बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था...!
.
औरत भी चालाक थी, उसने कहा -
ठीक है बाबाजी, आप बारी-बारी से सबका नाम लेते जाइए,
मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी...!
.
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं...!


काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
.
काका - हेलो कौन...?
.
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
.
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप..?
.
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
.
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
.
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!




Comments

Popular posts from this blog

Poster and thumbnails designed by SS CREATION by Shivam Chaudhary

50+ MOST IMPORTANT GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMS || GK QUESTIONS 2024-25

Top 100 GK Question for Class 8 in Hindi 2022 । कक्षा 8 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी