भूल गए हैं फोन का Password/Pattern! तो मिनटों में ऐसे करें अनलॉक, देखें स्टेप्स

भूल गए हैं फोन का Password/Pattern! तो मिनटों में ऐसे करें अनलॉक, देखें स्टेप्स

अगर आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को लॉक करके उसका पासवर्ड-पिन या पैटर्न भूल गए हैं, तो घबराएं नहीं, हमें यहां उसे घर बैठे अनलॉक करने का तरीका बता रहे हैं....

हमारे फोन में ढेर सारे पर्सनल फोटोज, प्राइवेट चैट, बैंकिंग डिटेल समेत कई निजी जानकारी रहती हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अपने फोन को दूसरों से सुरक्षित रखने के लिए उसमें पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब हम खुद ही पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं और कई कोशिशों के बाद भी फोन अनलॉक नहीं होता।

इस स्थिति में हो सकता है आप किसी मोबाइल शॉप या स्टोर का रूख करें और वो आपकी परेशानी का फायदा उठा कर आपसे मोटी रकम ऐंठ लें। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपना Android फोन अनलॉक कर लेंगे...

पहला तरीका: Android Google device manager के इस्तेमाल से

इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे।

स्टेप 1:किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं।

स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।

स्टेप 3:अब लिस्ट में से उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।

स्टेप 4: अगली स्क्रीन पर 'Lock Your Phone' ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 5: अब पुराना पिन-पैटर्न या पासवर्ड रिप्लेस करने के लिए नया पासवर्ड टाइप करें


स्टेप 6: अब नीच दिए Lock बचन पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब फोन अनलॉक करने के लिए नया पासवर्ड डालें। आप चाहें तो फिर से नया स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं।

दूसरा तरीका: Using ‘Ok Google’ voice match

यदि आपने अपना Google Assistant ठीक से सेट किया है, तो आपने ‘Unlock with voice’ ऑप्शन पर ध्यान दिया होगा। यह फीचर आपकी पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज के आधार पर काम करता है। यदि यह सुविधा चालू है, तो आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए बस ‘Ok Google’ कह सकते हैं।

तीसरा तरीका: For Samsung users

यदि आप सैमसंग स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं जो Samsung Account के साथ सिंक है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें..

स्टेप1:https://findmymobile.samsung.com/' खोलें और आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

स्टेप 2: ‘Unlock’ ऑप्शन चुनें और अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए अपने अकाउंट पासवर्ड को कन्फर्म करें।

चौथा तरीका: Android यूजर्स ऐसे करें Factory Resetting

तमाम कोशिशों के बाद भी जब कोई तरीका काम न करे, तो आखिरी विकल्प फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। कैसे आइए बताते हैं...

स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें।

स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें।

स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4:फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।

एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें

अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे।

नोट- कोशिश करें की फोन में मौजूद डाटा का बैकअप किसी अन्य डिवाइस में भी मेंनटेन करते रहे, ताकि अगर पासवर्ड रिसेट करते समय किसी कारण अगर सारा डाटा डिलीट भी हो जाए तो कोई परेशानी न हो।

               follow for more updates




Comments

Popular posts from this blog

Poster and thumbnails designed by SS CREATION by Shivam Chaudhary

50+ MOST IMPORTANT GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMS || GK QUESTIONS 2024-25

Top 100 GK Question for Class 8 in Hindi 2022 । कक्षा 8 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी