Paytm: किसी को गलती से ट्रांसफर कर दिया है पैसा, जानिये कैसे वापस पा सकते हैं रकम

Paytm: किसी को गलती से ट्रांसफर कर दिया है पैसा, जानिये कैसे वापस पा सकते हैं रकम
टाइप करते वक्त गलती या फिर गलत जानकारी की वजह से लोग अनजाने लोगों को पैसा भेज देते हैं या फिर ज्यादा भुगतान कर देते हैं।

मोबाइल वॉलेट की वजह से लोगों को ट्रांजेक्शन करने की एक बड़ी सुविधा मिली है, लोग इसकी मदद से तेजी से ट्रांजेक्शन कर पाते हैं और इसी वजह से ये तेजी के साथ कैश का विकल्प बनते जा रहे हैं। हालांकि तेजी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भुगतान करने से एक नयी समस्या भी सामने आ रही है। पैसा पाने वाले की जानकारी गलत भरने पर पैसा गलत खाते में चला जाता है और उसे पाना कैश को वापस पाने जितना आसान नहीं होता।

क्या हैं नियम

पेटीएम ने साफ किया है कि अगर कोई शख्स गलती से किसी को कुछ रकम भेज देता है तो पेटीएम अपनी तरफ से इस पैसे को वापस नहीं कर सकता। दरअसल नियमों के मुताबिक किसी के खाते से पैसे उसकी अनुमति के बिना नहीं निकाले जा सकते, ऐसे में जिस शख्स के खाते में पैसे पहुंचे हैं उसमें से पैसे निकालने के लिये उसी शख्स की अनुमति की जरूरत होगी।

क्या हैं आपके पास विकल्प

पेटीएम ने सलाह दी है कि अगर आपने गलती से किसी शख्स को पैसे ट्रांसफऱ कर दिये हैं तो आप सीधे उस शख्स से बात कर पैसे वापस मांग सकते हैं।
अगर पैसे पाने वाली कोई कंपनी है तो आप उससे बात कर पेटीएम के द्वारा भेजे गये ट्रांजेक्शन के सबूत दिखा सकते हैं।
अगर किसी शख्स के खाते में पैसे ट्रांसफर किये हैं तो आप उस बैंक से संपर्क कर उस व्यक्ति का पता कर सकते हैं जिसके खाते में पैसे गये हैं।
अगर आप उस शख्स का पता न कर पायें तो पेटीएम कस्टमर केयर में इसकी शिकायत दर्ज कर उस शख्स की जानकारी ले सकते हैं।
अगर संपर्क करने के बाद भी वो शख्स पैसे देने से इनकार करे तो ट्रांजेक्शन के सभी सबूतों के साथ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
पेटीएम ने साफ किया है कि ऐसे किसी ट्रांजेक्शन में बीच की सभी पक्ष मदद के लिये तैयार रहते हैं, हालांकि इसकी शुरुआत तब ही हो सकती है जब पैसे पाने वाला पैसे वापसी के लिये अनुमति देता है।

क्या है पेटीएम की सलाह

अनजाने लोगों को गलती से पैसे ट्रांसफर करने के बाद पैसे पाने में मुश्किलों को देखते हुए पेटीएम पैसा ट्रांसफर करने में सतर्कता की सलाह देती है।
अगर आप किसी को बड़ी रकम भेजने जा रहे हैं तो पहले बेहद मामूली रकम भेज कर भरी गई जानकारियों को सुनिश्चित कर लें। 
किसी नये ट्रांजेक्शन के वक्त जानकारियों भरते वक्त उसे क्रॉसचेक जरूर करें।

                subscribe for notifications

Comments

Popular posts from this blog

Poster and thumbnails designed by SS CREATION by Shivam Chaudhary

50+ MOST IMPORTANT GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMS || GK QUESTIONS 2024-25

Top 100 GK Question for Class 8 in Hindi 2022 । कक्षा 8 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी