मच्छर कैसे पैदा होते है
मच्छर कैसे पैदा होते
मच्छर कैसे पैदा होते हैं | Mosquito in hindi
यदि मच्छर के पैदा होने या मच्छर के बनने की बात करें तो यह मादा-मच्छर के द्वारा अंडे देने से पैदा होतेहैं। वैज्ञानिकों के अनुसार मादा-मच्छर (FemaleMosquito) एक बार में लगभग 100 से 300 अंडे दे सकती है। इसी कारण मच्छर के अंडे एक साथ बहुत अधिक संख्या में पाए जाते हैं।
मच्छरों का मिलन अधिकतम 15 सेकेंड्स तक होता है। ये हवा में संबंध बनाते हैं या फिर जमीन पर मिलन करते हैं। मादा मिलन के बाद एक बार में 500 अंडे तक देती है। संबंध बनाने के दौरान नर मच्छर के शरीर से मादा में एक प्रोटीन ट्रांसफर होता है।
मच्छर से बीमारी कैसे फैलती है।
मॉनसून आते ही वायरस और बैक्टीरिया से पैदा हुए इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है. बारिश के इस मौमस में मच्छरों के कारण चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू (Dengue) जैसी भयंकर बीमारियां भी फैलती हैं. डेंगू बुखार डेंगू नाम के वायरस की वजह से होता है, जो एडिस नाम के मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है.

Comments