April fool day || क्यू मनाया जाता है || #shivamchaudharyji
![]() |
| Full information on YT channel |
क्यों अप्रैल की एक तारीख को मनाते हैं मूर्ख दिवस… इसके पीछे ये है कहानी!
April Fool History: दुनियाभर में अप्रैल महीने के पहले दिन को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे के रूप में मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा अप्रैल में ही क्यों किया जाता है.
अप्रैल फूल की क्या है कहानी?
ये दिन क्यों सेलिब्रेट किया जाता और इसकी शुरुआत कब से हुई? इसकी एकदम सही जानकारी तो मिल पाना मुश्किल है. अभी भी इसके ऑरिजन के बारे में पता करना रहस्य है, लेकिन कई ऐसी कहानियां प्रचलित हैं, जिन्हें अप्रैल फूल मनाने की शुरुआत से जोड़ा जाता है. इन कहानियों से कहा जाता है कि इस वक्त से इस खास दिन की शुरुआत हुई. इसमें सबसे लोकप्रिय है साल 1582 की एक कहानी, जब फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर को छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया था.
बता दें कि Pope Gregory XIII ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को शुरू किया. इस कैलेंडर में जनवरी से साल की शुरुआत होती है और ये वो ही कैलेंडर है, जिसका हम इस्तेमाल करते हैं. जूलियन कैलेंडर में नए साल की शुरुआत 1 अप्रैल से होती थी, लेकिन जब पोप चार्ल्स 9 ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को शुरू किया, तो लोग उस बदलाव के बारे में जान नहीं पाए और हर साल की तरह 1 अप्रैल को ही नया साल मनाने लगे. ऐसे में उन लोगों का काफी मजाक बनाया गया और उन्हें अप्रैल फूल्स कहा गया. तभी से इस दिन की शुरुआत हुई.

Comments