याद करने के बेहतरीन टिप्स ।। the ss education hub ।। #sseducation।। #shivamchaudharyji

BY SHIVAM CHAUDHARY


याद करने के बेहतरीन टिप्स... 

">Tip no. 1

माइंड पैलेस (Mind Palace) तकनीक का इस्तेमाल करें- 

जो पढ़े वो हमेशा के लिए याद हो जाए तो आपको उस विषय को रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके याद करना होगा। रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके किसी विषय को याद करने पर आपको वह विषय काफ़ी लम्बे समय तक याद रहता।


Tip no. 2

कविता, गाना या किसी राइम्स की तरह विषय को याद करें-

यदि आपको पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रखना है तो आप उसे गाना गाकर या कविता की तरह राइम्स बनाकर याद कर सकते हैं।


Tip no. 3

किसी अन्य को पढ़ाये-

 आपने जो कुछ पढ़ा है उसे खुद को शीशे के सामने खड़े होकर या किसी अन्य को समझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके कांसेप्ट अच्छी तरह समझ आ जाएगा क्यूंकि समझाने से पहले आपको खुद समझ आना ज़रूरी है।


Tip no. 4

पढ़ा हुआ दोहराते रहें, दोहराना बहुत महत्वपूर्ण है, क्यूँकि इससे आपको अपनी रिकॉल करने की क्षमता पता चलेगी। 



                  Watch in video


      



Comments

Popular posts from this blog

Poster and thumbnails designed by SS CREATION by Shivam Chaudhary

50+ MOST IMPORTANT GK QUESTIONS FOR COMPETITIVE EXAMS || GK QUESTIONS 2024-25

Top 100 GK Question for Class 8 in Hindi 2022 । कक्षा 8 के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी