Christmas Day 2022 : कैसे शुरू हुआ क्रिसमस का त्योहार? जानें इसका इतिहास और महत्व।
Christmas Day 2022: कैसे शुरू हुआ क्रिसमस का त्योहार? जानें इसका इतिहास और महत्व । Note|- सबसे नीचे कुछ क्रिसमस डे से जुड़े question answer दिए गए हैं। तो उन्हें अवश्य पढें। Christmas Day 2022: Christmas Day 2022: इसाई समुदाय की मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था. सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस के बर्थडे के रूप में पहचाना था. क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. दुनिया के अधिकांश हिस्सों में इसे प्रभु यीशु के जन्मदिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यूरोपियन देशों में तो इस दिन कई लोग जुलूस भी निकालते हैं, जिसमें प्रभु यीशु की झांकियां प्रस्तुत की जाती है के जन्मदिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यूरोपियन देशों में तो इस दिन कई लोग जुलूस भी निकालते हैं, जिसमें प्रभु यीशु की झांकियां प्रस्तुत की जाती है। ईसाइयों के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में बताई गई मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु का जन्म इजरायल के शहर बेथलेहेम...