Posts

Showing posts from April, 2022

याद करने के बेहतरीन टिप्स ।। the ss education hub ।। #sseducation।। #shivamchaudharyji

Image
BY SHIVAM CHAUDHARY याद करने के बेहतरीन टिप्स...  ">Tip no. 1 माइंड पैलेस (Mind Palace) तकनीक का इस्तेमाल करें-  जो पढ़े वो हमेशा के लिए याद हो जाए तो आपको उस विषय को रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके याद करना होगा। रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके किसी विषय को याद करने पर आपको वह विषय काफ़ी लम्बे समय तक याद रहता। Tip no. 2 कविता, गाना या किसी राइम्स की तरह विषय को याद करें- यदि आपको पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रखना है तो आप उसे गाना गाकर या कविता की तरह राइम्स बनाकर याद कर सकते हैं। Tip no. 3 किसी अन्य को पढ़ाये-  आपने जो कुछ पढ़ा है उसे खुद को शीशे के सामने खड़े होकर या किसी अन्य को समझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके कांसेप्ट अच्छी तरह समझ आ जाएगा क्यूंकि समझाने से पहले आपको खुद समझ आना ज़रूरी है। Tip no. 4 पढ़ा हुआ दोहराते रहें, दोहराना बहुत महत्वपूर्ण है, क्यूँकि इससे आपको अपनी रिकॉल करने की क्षमता पता चलेगी।                     Watch in video       

April fool day || क्यू मनाया जाता है || #shivamchaudharyji

Image
BY SHIVAM CHAUDHARY Full information on YT channel  क्यों अप्रैल की एक तारीख को मनाते हैं मूर्ख दिवस… इसके पीछे ये है कहानी ! April Fool History: दुनियाभर में अप्रैल महीने के पहले दिन को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे के रूप में मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा अप्रैल में ही क्यों किया जाता है. अप्रैल फूल की क्या है कहानी?  ये दिन क्यों सेलिब्रेट किया जाता और इसकी शुरुआत कब से हुई? इसकी एकदम सही जानकारी तो मिल पाना मुश्किल है. अभी भी इसके ऑरिजन के बारे में पता करना रहस्य है, लेकिन कई ऐसी कहानियां प्रचलित हैं, जिन्हें अप्रैल फूल मनाने की शुरुआत से जोड़ा जाता है. इन कहानियों से कहा जाता है कि इस वक्त से इस खास दिन की शुरुआत हुई. इसमें सबसे लोकप्रिय है साल 1582 की एक कहानी, जब फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर को छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया था. बता दें कि Pope Gregory XIII ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को शुरू किया. इस कैलेंडर में जनवरी से साल की शुरुआत होती है और ये वो ही कैलेंडर है, जिसका हम इस्तेमाल करते हैं. जूलियन कैलेंडर में नए साल की शुरुआत 1 अप्रैल से होती थी, लेकिन जब पोप चार...